Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं- नमस्कार दोस्तों तो आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में सभी लोगों का सपना होता है कि घर बैठे Online पैसे कमाएं, लेकिन उन लोगों के पास ये सारी जानकारी ना होने के कारण वो लोग Online Earning नहीं कर पाते हैं।
दोस्तों अगर आप लोगो के पास Jio Phone है तो आप लोग उसके माध्यम से बहुत सारे अलग अलग तरीकों से Online पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तों उसके लिए आप लोगो को मेरे द्वारा बताए गए सारे तरीकों को फॉलो करना होगा फिर उसके बाद आप लोग बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो।
दोस्तों आपको Jio Phone से पैसे कमाने के पहले इस बात को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी होता है कि आप लोगो को शुरुआत में थोड़ा बहुत मेहनत इसके लिए करने होते हैं फिर उसके बाद से ही आपकी कमाई बढ़ना शुरू हो जाता है। दोस्तों अगर आप लोगो को ये लगता है कि आप लोग इसमें शुरुआत से ही हजारों कमा सकते हो तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।
विषय सूची
2022 में Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों आपको बता दूं कि Jio Phone से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे मुख्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सहायता से आप लोग Online Earning बहुत ही आसानी से कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आप लोग भी Jio Phone से पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए मेरे द्वारा बताए गए सारे तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसको फॉलो भी करें, क्योंकि दोस्तों इन सारे तरीकों से आप लोग बहुत ही आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं।
1.YouTube से पैसे कमाओ
दोस्तों बता दें कि Jio Phone से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका आप लोगो के लिए YouTube भी होता है। दोस्तों सबसे पहले आप लोगो को इसमें एक YouTube Account बनाना होगा फिर उसके बाद आपको अपने Jio Phone में Video को Record कर लेना होगा फिर उसको अपने YouTube पर डालना होगा। दोस्तों जितना जल्दी आप लोगो के Video का View बढ़ेगा उतना ही जल्दी आप लोगो की कमाई भी बढ़ेगी।
दोस्तों आपको बता दूं कि YouTube के नई बीमा के अनुसार आप लोगो के YouTube Channel पे लगभग से एक हजार Subscribe और 4 हजार घंटे का Watch Time का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। इसके बाद ही आप लोग YouTube से अपने Jio Phone में पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे। दोस्तों इसके लिए शुरुआत में आप लोगो को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
फिर उसके बाद ही आप लोग अपने Jio Phone से पैसे कमा सकते हो। दोस्तों आप लोगो को अपने Jio Phone में अपने Video को Edit करने में बहुत ही ज्यादा परेशानी हो सकता है तो दोस्तों उसके लिए आप लोग उसमें अच्छे Clip को ही रिकॉर्ड करे या फिर उसमें Live Recording करके अपने YouTube Channel पर उसे Upload कर दें।
2.Paytm से पैसे कमाओ
दोस्तों आप लोग Paytm का Use अपने Jio Phone में बहुत ही आसानी से कर सकते हो। दोस्तों आप लोगो को Jio Phone से पैसे कमाने के लिए बस एक Paytm Account को बनाना होगा। फिर उसके बाद आप लोगो को उसमें कुछ Offer भी मिलेगा जिसको पूरा कर लेने के बाद आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे, जिससे आप लोग अपने लाइट, पानी आदी के बिल को भी भर सकते हो और उसमें आप लोगो को कुछ Discount भी मिलते हैं जोकि आप लोगो की वो कमाई होती है और अगर चाहो तो आप लोग इससे पैसे Transfer भी कर सकते हो।
दोस्तों आप सभी लोगो को बता दूं कि Paytm में एक Refer and Earn का Option भी होता है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको लोगों को Paytm Join करवाना होगा और अगर आप अपने किसी एक Friend को Paytm Join करवा लेते हैं तो आपको Referral Amount ₹100 मिलेगा। कई बार Paytm में Offer आता रहता है और Referral Amount ज्यादा भी मिलता है।
3.Blog बनाकर अच्छे पैसे कमाओ
दोस्तों अगर आप लोगो को Article लिखने में अच्छा लगता है और आप लोग Internet पर अपने खुद के Article को डालना चाहते हो तो ये तरीका आप लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा हैं और आपको इसमें बहुत अच्छे पैसे भी मिल जाएंगे। लेकिन उसके लिए आप लोगो को अपना एक Blog बनाना होगा।
फिर अपने Jio Phone से जितना हो सके उतना Article उसमें लिखना होगा और फिर उसको अपने Google पे डाल देना होगा। दोस्तों जब आप लोगो का Post बहुत ज्यादा हो जाएगा और आपके Blog पे Traffic अच्छा खासा आने लगेगा तो उसके बाद ही आप लोग अपने Jio Phone से पैसे कमा पाओगे।
4.Affiliate Marketing से पैसे कमाओ
दोस्तों आपको बता दूं कि Online पैसे कमाने के लिए ये तरीका भी बहुत अच्छा होता हैं। दोस्तों आप लोग महीने का लाखों रुपए इसमें कमा सकते हो लेकिन उसके लिए आप लोगो को इसमें बहुत मेहनत भी करने होंगे। दोस्तों इसके लिए सबसे पहले Flipkart, Amazon और eBay आदि में से आपको किसी भी एक Online Product Selling कंपनी में आपको अपने Affiliat Marketing का एक Account बनाने होंगे। फिर उसके बाद उसमें जिस भी Product का डिमांड ज्यादा चल रहा होगा आपको उसे Select कर लेना होगा।
फिर उसके बाद आपको वहां पर एक Link मिल जाएगा उसको आप लोग Whatsapp, Facebook, Twitter आदि पर Share कर दे फिर उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति Product को खरीदने के लिए आपके Link पर Click करेगा तो आप लोगो को उसका Commission भी मिलेगा जैसे कि दोस्तों अगर आप लोगो को commission 10% मिलता है तो दोस्तों एक दिन में आपने एक लाख का Sell करवाया है तो एक दिन का कमाई आप लोगो का 10,000 रुपए होंगे।
5.Facebook से पैसे कमाओ
दोस्तों आप लोग अपने Jio Phone में बहुत ही आसानी के साथ Facebook ID, Page और Group को भी बना सकते हो। दोस्तों अगर आप लोग बहुत ही अच्छा पैसा Facebook से कमाना चाहते हों तो उसके लिए सबसे पहले आप लोगो को एक Styless ID, Populer Active Group, Page आदि चीजों को बनाना पड़ेगा और जितना ज्यादा लोग हो सके उतने ज्यादा लोगो को उसमें Add भी करना होगा।
फिर उसके बाद अगर आप लोग चाहो तो उसकी प्राइज बता के किसी भी व्यक्ति को बेच सकते हो। दोस्तों इससे आप लोग अपने मनचाहे पैसे कमा सकते हो और ये तरीका आप लोगो के लिए बिल्कुल ही सुरक्षित तरीका होता हैं। दोस्तों आप लोग अपने मेहनत के अनुसार से ही इसमें पैसे कमा सकते हो।
6.URL Shortener से पैसे कमाओ
दोस्तों आप लोगो को ये तो पता ही होगा कि बहुत सारे Online Website ऐसे भी होते हैं जोकि आप लोगो को URL Shortener का भी सुविधा देता हैं। दोस्तों आप लोगो को उसमें बस अपना Account बनाना है और फिर उसके बाद वहां पर आपको एक Link बनाने होंगे और उसके बाद उस Link को आप लोग Facebook, Whatsapp आदि सभी जगहों पर उसे Share कर दें।
दोस्तों आपके Link पर जितने भी लोग Click करेंगे आप लोगो को उतने सारा पैसा मिलेगा। आपको बता दूं कि इसमें सारे देशो के ही ऊपर आप की सारी कमाई निर्धारित होता हैं जैसे कि अगर आप लोगों को अपने भारत से सबसे ज्यादा Click मिला है तो आप लोगों का थोड़ा कम कमाई हो सकता है और अगर वहीं पर अमेरिका आदि सभी से Click मिलेगा तो आप लोगों के 3 गुना ज्यादा कमाई हो सकते है।
7.Swagbucks से पैसे कमाओ
दोस्तों Jio Phone से पैसे कमाने के लिए ये तरीका भी बहुत अच्छा हैं और आप लोगों को इसके लिए किसी भी Application को Download करने की कोई भी जरुरत नहीं होती हैं। दोस्तों इसके लिए आप को सबसे पहले Google पर जाना होगा और फिर वहां पर आपको Swagbucks को Search करना होगा और फिर उसके बाद उसमे आपको Login कर लेना होगा।
फिर उसके बाद अब इसमें Survey करना होता है और आप लोगों को इसमें Point भी मिल जाते हैं। दोस्तों उसमें जितना भी ज्यादा आप लोगों का Point होगा उतना ही ज्यादा आप लोगों की कमाई भी होगी। दोस्तों अगर आप लोग आसानी से अच्छी कमाई करना चाहते हो तो उसके लिए आप लोग इस Website का Use अवश्य ही करें।
क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सीखा कि Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं? मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको यह पता चल गया होगा कि Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं।
टिप्पणियाँ ( 1 )
टिप्पणियाँ देखेंTrackbacks
[…] यह भी पढ़ें: Jio Phone से पैसे कैसे कमाएं - 7 बेहतरीन तरीके […]