Paytm for Business App- दोस्तों अभी तक आप सभी में से बहुत लोगों ने Paytm App इस्तेमाल किया होगा तो ऐसे में दोस्तों आपने कभी ना कभी Paytm for Business ऐप के बारे में जरूर सुना होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर यह Paytm for Business ऐप क्या है तो मैं आप सभी को बता दूं कि यह ऐप सिर्फ एक Business owners के लिए है।
दोस्तों Paytm for Business App को शार्ट में Paytm Business App भी कहते हैं और दोस्तों इस ऐप को Paytm ने खासकर Small Business owners के लिए बनाया है। इसलिए अगर आप एक Business Owner हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि आज हम सीखने वाले हैं कि Paytm for Business Kya hai और Paytm for Business में Merchant Account कैसे बनाएं?
लेकिन दोस्तों अगर आप एक साधारण Paytm User है तो यह ऐप आपके लिए नहीं है, क्योंकि दोस्तों यह ऐप सिर्फ Business Owner के लिए बनाया गया है। क्योंकि दोस्तों जितने भी लोगों का कोई Business होता है उनको पैसे की लेनदेन के लिए एक Merchant Account की जरूरत होती है जोकि Paytm Business App इस जरूरत को पूरा करता है।
विषय सूची
Paytm for Business ऐप क्या है?
Mr. Vijay Shekhar Sharma Paytm ऐप को 2010 में लॉन्च किए थे। शुरुआत में तो यह बस एक Online Mobile Recharge App था लेकिन समय के साथ-साथ इसमें नए-नए Features जोड़े गए हैं और यह अब एक बैंक भी बन चुका है।
दोस्तों India को Cashless बनाने में Paytm का बहुत बड़ा योगदान है और दोस्तों Paytm ने India को Cashless ही नहीं बनाया बल्कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को भी एक नया रूप दे दिया। दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को बताया कि समय के साथ Paytm में नए-नए Features जोड़े जाते हैं, इसलिए Paytm ने Business Owners के लिए Paytm Business App बनाया है जिसमें Business Owners अपनी लेनदेन को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Paytm for Business App की मदद से Merchants कुछ ही सेकंड में अपना QR code बनाकर और अपने Customers से Scan करवा के Payment Receive कर सकते हैं। दोस्तों Paytm for Business ऐप को आप अपनी Local Language में use कर सकते हैं क्योंकि Paytm for Business ऐप India की 10+ Regional Language को Support करता है।
दोस्तों Paytm for Business ऐप का सबसे खास Feature यह है कि आप Paytm for Business ऐप में मौजूद राशि को 0% charge पर अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं जोकि अगर आप नॉर्मल Paytm ऐप से Transfer करने पर 4-5% charge लगता है।
Paytm for Business ऐप में Merchant Account कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आप Play Store को Open कर लीजिए और फिर सर्च कीजिए - "Paytm for Business App" और फिर ऐप को Install करके Open कर लीजिए।
- अब आप अपने Paytm Account का Registered Number और Password डालकर Login कर लीजिए। यदि आपका Paytm Account नहीं है तो आप सबसे पहले Paytm Account Create कर लीजिए।
- Paytm for Business ऐप में Login करने के बाद आपको Pan number या Aadhar card number enter करना है! जैसे ही आप Number enter कर देंगे तो आपका Name Field Show होगा जिसमें आपको अपना Name enter करना है और फिर Enter Business Details पर Click कीजिए।
- अब दोस्तों आपको Paytm for Business App में Business Details enter करने के बाद आपको अपना Bank Account number और IFSC code enter करके Add Bank Button पर Click कर दीजिए।
- सारी Details fill करने के बाद आपको Merchant Account का QR code show होगा जिसको आप डाउनलोड करके या फिर Print out निकाल कर किसी भी Customer से Digitally Payment Receive कर सकते हैं।
Paytm for Business ऐप के फायदे!
दोस्तों Paytm for Business App एक Trusted App है और यदि आप Paytm for Business App को यूज़ करते हैं तो आपको निम्न फायदे होंगे -
- दोस्तों यदि आप लोग Paytm for Business App को Use करते हैं तो अपने ग्राहकों से Cashless Payment Receive कर पाएंगे जो कि सीधा आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा।
- दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप लोग किसी से भी Paytm में Payment Receive करेंगे तो वह आपके Paytm for Business App में Receive होगा जिसे आप 0% fee में अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
- दोस्तों Paytm for Business App में आपको एक QR code मिल जाता है जिसकी सहायता से आप आसानी से बहुत सारे Payment Receive कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि Paytm for Business App Kya Hai और Paytm for Business App कैसे इस्तेमाल करें!
Also read:
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें