HindiYukt

  • Home
  • Blogging
  • Internet
  • Kya kaise
  • Apps Review
  • Make Money Online
  • More
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    • Terms & Conditions
    • DMCA
HindiYukt > Blog > Kya kaise > गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं - Gaadi ke Number se Maalik ka Naam

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं - Gaadi ke Number se Maalik ka Naam

लेखक: VishaLश्रेणी: Kya kaiseसमय: May 26, 2022

क्या दोस्तों आप भी यह जानना चाहते हैं कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का कैसे पता करें तो आज भी इस पोस्ट में हमारे साथ बनी रहे क्योंकि आज हम आपको यही बताने वाली है कि गाड़ी नंबर से मालिक का कैसे पता करें ऑनलाइन | दोस्तों इतना सब कुछ जानने के बाद मैं अब आप ही सोच रही होंगी यह सब हम कैसे कर सकते हैं।तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में, मैं नीतू कुशवाहा आपके सारे सवालों का जवाब लेकर आई हूं।

दोस्तों जैसे कि किसी की कार या बाइक या दूसरे वाहन पर एक प्लेट लगी होती है उस के माध्यम से हम गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों जितने भी फ्यूल से चलने वाले वाहन होते हैं उन सभी के पीछे नंबर वाली प्लेट लगी होती है जो कि हमें गाड़ी के बारे में पहचान कराती है उसे हमें यह पता चल जाता है कि गाड़ी किस राज्य की है और कौन से शहर की है। वह भी पता लगा सकते हैं सामान्यत गाड़ी की प्लेट पर मालिक का नाम तो नहीं लिखा होता है लेकिन आज के इंटरनेट के दौर में सब कुछ पॉसिबल हो गया है और आप इंटरनेट के माध्यम से बाहर के वाहन मालिक का पता लगा सकते हैं इसके साथ आप यह भी जान सकते हैं कि गाड़ी कितने समय पहले खरीदी गई थी।

विषय सूची

गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

दोस्तों जैसे किसी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट हो गया हो और वह अपने आप को बचाने के लिए भाग रहा हो अगर आपने इस गाड़ी के इस नंबर को ले लिया तो आप उस नंबर के माध्यम से उस गाड़ी और उसके मालिक उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों आज किस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको गाड़ी नंबर से मालिक के बारे में कैसे पता करें इसके 3 तरीके बताने जा रही हूं आपको जो भी तरीका पसंद आए उस तरीके का इस्तेमाल करके आप गाड़ी के मालिक के बारे में जान सकते हैं।

गाड़ी नंबर से मालिक के बारे में जानने के तीन बेस्ट तरीके

  1. App के द्वारा
  2. Website के द्वारा
  3. SMS के द्वारा

तो चलिए दोस्तों अब हम इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी लेने का प्रयास करते हैं और इसका इस्तेमाल करके हम किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

App के द्वारा गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

दोस्तों अब हम जो आपको ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं उस के माध्यम से आप बड़ी आसानी से गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उस ऐप का नाम है - mParivahan App. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें!

1.दोस्तो सबसे पहले आपको mParivahan App को Install करके इस ऐप को open कर लेना है।

2.दोस्तों आपको आरसी पर क्लिक करना है उसके बाद में आपको सर्च बॉक्स में क्लिक करना है।

3.अब आपको सर्च बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालना है सर्च आईकॉन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4.उसके बाद में आपकी सामने गाड़ी की पूरी Details आ जाएगी।

जैसे – 1. गाड़ी मालिक का नाम
2. कौन से राज्य का शहर का है
3. गाड़ी Petrol है या Diesel
4. गाड़ी कितनी साल, महीने, दिन पुरानी है।
5. गाड़ी को किस दिन खरीदा गया था।
6. गाड़ी किस कंपनी की और मॉडल कौन सा है।
7. गाड़ी का इंश्योरेंस।
दोस्तों आप इसे आपकी सहायता से यह सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Website के द्वारा गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप की सहायता से गाड़ी नंबर से मालिक के बारे में जानना चाहते हैं तो आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर हमने जो आपको वेबसाइट बताई है वह गवर्नमेंट की वेबसाइट है। आपको बता दें कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई Fee देने की आवश्यकता नहीं है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें!

1. दोस्तों सबसे पहले आपको parivahan.gov.in site पर जाना है।

2. उसके बाद में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है उसके पहले बॉक्स में आपको दूसरे बॉक्स में से नंबर डालना है वैसे ही आपको नंबर डालना है।

3. इंटर वेरीफिकेशन कोड बॉक्स में आप को दिया गया कोड साइड में दिए खाली बॉक्स में टाइप करना है उसके बाद मैं आपको क्लिक स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद में आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी।

जैसे –
1. गाड़ी के मुखिया का नाम
2. गाड़ी को किस दिन खरीदा गया था।
3. गाड़ी का Chassis No कोनसा है
4. गाड़ी का Engine No कोनसा है
5. गाड़ी Petrol है या Diesel
6. गाड़ी किस company का और कोनसा Model है
7. गाड़ी का Insurance

SMS के द्वारा गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

दोस्तों गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम s.m.s. के माध्यम से कैसे जाने और आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आपकी कीपैड फोन से भी जान सकते हैं अगर आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से नहीं जानना चाहते हैं तो आप s.m.s. के माध्यम से भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें!

1. सबसे पहले आपको अपने s.m.s. वाले फीचर को ओपन करना है।

2. उसके बाद में आपको 7738299899 नंबर पर गाड़ी का Registration number मैसेज करना है।

3. दोस्तों मैसेज करते ही आपके सामने गाड़ी की पूरी Details आ जायेगी जिसमे गाड़ी के मालिक का नाम भी रहेगा।

SMS करते ही आने वाले Details कुछ इस प्रकार है -

•गाड़ी के मुखिया का नाम
•गाड़ी किस कंपनी और किस मॉडल की है
•गाड़ी का इंश्योरेंस

गाड़ी के नंबर से मालिक का Address कैसे पता करें

दोस्त अगर आप गाड़ी के नंबर से मालिक हुई एड्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वेबसाइट, एप्स या SMS के माध्यम से आप यह नहीं जान सकते हैं क्योंकि यह गैर कानूनी है और RTO नियम के विरुद्ध है। आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं और वह किस किस शहर और राज्य का है आधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं गाड़ी के नंबर से मालिक का एड्रेस पता लगाना गैर कानूनी है।

ध्यान दें - दोस्तों गाड़ी के नंबर से मालिक का पता केवल पुलिस लगा सकती है और हमारे द्वारा बताए तरीकों को अपनाकर आप केवल गाड़ी के मालिक का नाम और शहर और राज्य पता लगा सकते हैं।

अंतिम शब्द (Conclusion)

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको गाड़ी नंबर से ऑनर का नाम कैसे पता करें? यह जानकारी आपको हमने आज की इस पोस्ट के माध्यम से दी है। तो अब हमें ऐसा लग रहा है कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और साथ ही हमारी जानकारी को आगे भी फॉरवर्ड करें ताकि आपके प्यारे प्यारे दोस्त भी ऐसे ही जानकारियों का आनंद उठा सकें और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

Related posts:

  1. Instagram Account को Private कैसे करें - पूरी जानकारी
  2. YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं 2022
  3. BharatATM App क्या है और कैसे Use करें?
  4. RIP का Full Form : जाने RIP का Full Form क्या है?

टैग: Gaadi ke Number se owner ka pata गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

Author: VishaL

मित्रों मेरा नाम विशाल है और मैं HindiYukt.IN का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी तक Internet, Social media, Blogging और Amazing Android Apps के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट वाले

  • Jio Rail App क्या हैं और Jio Rail App कैसे यूज करें?
  • प्यार क्या होता है और कैसे होता है - Pyar Kya Hota Hai
  • 2022 में कोई भी Movie Download Kaise Kare (101% Working Trick)
  • [Top 5+] Best - Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps
  • Jio Phone में Game Dawnload कैसे करें

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने और सोशल मीडिया इत्यादि।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें!

© 2022 HindiYukt.in About Us. Contact Us. Privacy Policy. T&C . Disclaimer . DMCA . Sitemap